12th Hindi 50 Marks

कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 50 मार्क्स हिंदी  जीवन का झरना चैप्टर ऑब्जेक्टिव प्रशन उत्तर लेटेस्ट पैटर्न पर

Bihar Board 12th Exam 2020 50 Marks Hindi जीवन का झरना (Jivan ka Jharna) Chapter VVI Objective Question


1. आरसी प्रसाद सिंह किस पुरस्कार से सम्मानित किये गये थे ? : 

(a) ज्ञान पीठ 

(b) भारत-भारती

(c) मैथिलीशरण गुप्त

(d) राजेन्द्र शिखर सम्मान


2. आरसी प्रसाद सिंह का जन्म स्थल कहाँ है ?

(a) दरभंगा

(b) मधुबनी

(c) समस्तीपुर

(d) सहरसा 


3. आरसी प्रसाद सिंह का जन्म कब हुआ था ? 

(a) सन् 1917 

(b) सन् 1921

(c) सन् 1912 

(d) सन् 1911 


4. कवि आरसी प्रसाद सिंह ने मर जाना किसे कहा है ?

(a) प्राण निकल जाने को

(b) अपमानित होने को

(c) माँगने को 

(d) रुक जाने को


5. कवि आरसी प्रसाद के आरंभिक काव्य पर किस छायावादी कवि का विशेष प्रभाव था ?

 (a) सुमित्रानंदन पंत

(b) जयशंकर प्रसाद 

(c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(d) महादेवी वर्मा


6. निर्झर और यौवन दोनों में कौन-सी मुख्य समानता है ? 

(a) तरलता 

(b) पहाड़ से निकलना

(c) आगे बढ़ना 

(d) किसी वस्तु को बहाना


7. ……….. गिरि के अन्तर से फूटा

(A) हिमालय

(B) निर्झर

(C) प्रखर

(D) प्रकृति


8. निर्झर किसे मर जाने के समान मानता है ? 

(A) ध्यानमग्न होना 

(B) रुक जाना

(C) निःशेष होना 

(D) व्यग्र होना


9. ……… को सिर्फ चलते रहने की धुन है। 

(A) चन्द्र-रश्मियों 

(B) निर्झर 

(C) मानव 

(D) अंचल


10. आगे चलकर क्या होगा, ऐसा ……….. नहीं सोचता। 

(A) जीवन

(B) यौवन

(C) हिमालय

(D) सचेतन


11. जीवन के दो किनारे हैं 

(A) सुख-दुख 

(B) आना-जाना

(C) प्रेम-नफरत 

(D) सफल-असफल


12. निर्झर तथा जीवन दोनों के लिए ………. अनिवार्य है। 

(A) पानी

(B) गतिशीलता

(C) अग्नि

(D) सफलता 


13. ‘आँधी के पत्ते’ कहानी-संग्रह किसने लिखी?

(A) मुंशी प्रेचमंद 

(B) आरसी प्रसाद सिंह 

(C) रामनरेश त्रिपाठी

(D) सुमित्रानंदन पंत 


14. आरसी प्रसाद सिंह ………. के कवियों में लोकप्रिय हैं। 

(A) आशा

(B) निराशा

(C) बिहार

(D) मस्ती


15. जीवन उस ………. के समान है जो अपने लक्ष्य तक पहुँचने की लगन लिए पथ की बाधाओं से मुठभेड़ करता बढ़ता ही जाता है। 

(A) मैदान

(B) बादल

(C) झरने

(D) चंचल नदी 


उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये–  CLICK HERE 

 S.N 12th Hindi 50 Marks 2020 Model set
 1 Latest Model Set 1
 2 Latest Model Set 2
 3 Latest Model Set 3
 4 Latest Model Set 4
 5 Latest Model Set 5
 6 Latest Model Set 6
 7 Latest Model Set 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *