12th Hindi 100 Marks Model Set

Class 12th Hindi Most VVI Objective Model Set Question on New Pattern कक्षा 12 हिन्दी का महत्वपूर्ण प्रशन

⇒ 12th Exam Hindi 100 Marks Model Set Paper Question With Answer Hindi & English Both Language


Class 12th Hindi 100 Marks VVI Model Set- 11


1. ‘संयोगिता स्वयंवर’ रचना है 

(A) बालकृष्ण भट्ट की

(B) प्रताप नारायण मिश्र की 

(C) श्रीनिवास दास की

(D) मैथिलीशरण गुप्त की

Answer:- (C)

2. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है? 

(A) नूतन ब्रह्मचारी

(B) सौ अजान एक सुजान

(C) सद्भाव का अभाव

(D) परीक्षा गुरु

Answer:- (D)

3. पलटन का विदूषक कौन था? 

(A) हजारा सिंह

(B) मुख्तार सिंह

(C) वजीरा सिंह 

(D) कुलदीप सिंह

Answer:- (C)

4. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था-

(A) बोधा सिंह 

(B) महा सिंह

(C) कीरत सिंह 

(D) जगधारी सिंह

Answer:- (A)

5. जयप्रकाश नारायण ने “सम्पूर्ण क्रांति’ वाला ऐतिहासिक भाषण कहाँ और कब दिया था?

(A) इलाहाबाद में 5 जून 1977 को 

(B) राँची में 5 जून 1975 को

(C) जमशेदपुर में 5 जून, 1973 को

(D) पटना में 5 जून 1974 को

Answer:- (D)

6. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है? 

(A) गुलान दास 

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Answer:- (D)

7. कौन-सी कृति माथुरजी की नहीं है? 

(A) मेरी बाँसुरी

(B) बंदी

(C) रेशमी टाई

(D) कोणार्क

Answer:- (C)

8. कौन-सी कृति माथुरजी की है? 

(A) जानवर और जानवर

(B) कहानी : नई कहानी 

(C) यायावर रहेगा याद

(D) भोर का तारा

Answer:- (D)

9. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते हैं? 

(A) तारों के

(B) बंतों के

(C) मुन्नी के

(D) कुंती के

Answer:- (A)

10. नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था? 

(A) 28 जुलाई 1927 को

(B) 20 जून 1925 को 

(C) 27 मई 1926 को

(D) 22 मई 1925 को

Answer:- (A)

11. सूरदास की कृति है-

(A) ‘प्रणभंग’ 

(B) ‘जयद्रथ वध’

(C) ‘साहित्यलहरी’

(D) ‘बरवैरामायण’

Answer:- (C)

12. ‘सूरसागर’ किस भाषा में रचित है? 

(A) भोजपुरी में

(B) संस्कृत में

(C) ब्रजभाषा में

(D) अवधी में

Answer:- (C)

13. तुलसीदास किस काल के कवि थे? 

(A) आदिकाल के 

(B) रीतिकाल के

(C) आधुनिक काल के

(D) भक्तिकाल के

Answer:- (D)

14. ‘गरीबनिवाज’ कैसा शब्द है? 

(A) तत्सम

(B) विदेशज

(C) तद्भव

(D) देशज

Answer:- (B)

15. “दिल्ली मेरा परदेस’ क्या है? 

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) उपन्यास

(D) कविता

Answer:- (A)

16. ‘आत्महत्या के विरुद्ध’ क्या है? 

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) कविता

(D) आलोचना

Answer:- (B)

17. अशोक वाजपेयी के पिता के नाम क्या था? 

(A) दयानंद वाजपेयी

(B) परमानंद वाजपेयी 

(C) शिवानंद वाजपेयी

(D) राधानंद वाजपेयी

Answer:- (B)

18. कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की नहीं है? 

(A) एक पतंग अनंत में

 (B) घास में दुबका आकाश

(C) कोणार्क 

(D) कहीं नहीं वहीं

Answer:- (C)

19. मुक्तिबोध की कविता है 

(A) गाँव का घर’ 

(B) ‘जन-जन का चेहरा एक है’

(C) ‘उषा’ 

(D) ‘पुत्र वियोग’

Answer:- (B)

20. ‘नए साहित्य का सौंदर्यशास्त्र’ के लेखक हैं 

(A) ओम प्रकाश वाल्मीकि

(B) मुक्ति बोध 

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) डॉ॰ नगेन्द्र

Answer:- (B)

21. ‘चिड़िया’ का बहुवचन क्या होगा? 

(A) चिड़ियों

(B) चिड़ियाँ

(C) चिड़ी

(D) चिड़िआँ

Answer:- (B)

22. ‘कवि’ की स्त्रीलिंग रूप है 

(A) कवियानी

(B) कवयित्री

(C) कवियत्री

(D) कवयात्री

Answer:- (B)

23. व्यक्तिवाचक शब्द ‘राम’ से भाववाचक संज्ञा क्या बनेगी? 

(A) रमई

(B) रामत्व

(C) रामानन्द

(D) रामचन्द्र

Answer:- (B)

24. द्रव्यवाचक संज्ञा ‘शराब’ से जातिवाचक संज्ञा क्या बनेगी? 

(A) शराबखाना

(B) शराबी

(C) शरबत

(D) मैखाना

Answer:- (B)

25. ‘बहुत तेज वर्षा हो रही है।’- इस वाक्य में प्रविशेषण क्या है? 

(A) वर्षा

(B) तेज

(C) है

(D) बहुत

Answer:- (D)

26. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘यौगिक’ है? 

(A) माला

(B) पानी

(C) नीलकण्ठ

(D) जलाशय

Answer:- (D)

27. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द योगरूढ़’ है? 

(A) नीलकण्ठ

(B) प्रधानाध्यापक

(C) प्रयोगशाला

(D) पुस्तकालय

Answer:- (A)

28. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘यौगिक’ नहीं है? 

(A) दवाखाना

(B) दयासागर

(C) जलनिधि

(D) चन्द्रशेखर

Answer:- (D)

29. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘तद्भव’ रूप है? 

(A) बारात

(B) लाजवाब

(C) रिक्शा

(D) लीची

Answer:- (A)

30. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘तद्भव’ रूप नहीं है? 

(A) खेती

(B) घर

(C) सोलह

(D) मित्र

Answer:- (D)

31. निम्नलिखित में कौन-सा एक शब्द अशुद्ध है? 

(A) रसायण

(B) पर्याप्त

(C) विस्मरण

(D) प्रदर्शनी

Answer:- (A)

32. निम्न में कौन-सा एक शब्द शुद्ध है? 

(A) स्वाभाविक

(B) ज्योतस्ना

(C) मुहुर्त

(D) भगीरथी

Answer:- (A)

33. निम्न में कौन-सा एक शब्द शुद्ध है? 

(A) प्रतिकुल’

(B) परीक्षण

(C) कालीदास

(D) दधिची

Answer:- (B)

34. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द वर्तनी के आधार पर शुद्ध है? 

(A) पारगम्य

(B) पारगमय

(C) पारेगम्य

(D) परिगम्य

Answer:- (A)

35. निम्न में किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है? 

(A) जजरित

(B) जर्जरित

(C) जरजित

(D) जर्जरीत

Answer:- (B)

36. ‘इहलोक’ का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा? 

(A) परलोक

(B) स्वर्ग

(C) इन्द्रलोक

(D) आकाश

Answer:- (A)

37. ‘आगमन’ का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा? । 

(A) निष्णमन

(B) प्रस्थान

(C) अनुगमन

(D) निष्कासन

Answer:- (B)

38. ‘अवनि’ का विपरीतार्थक शब्द क्या है? 

(A) पानी

(B) अग्नि

(C) अम्बर

(D) पाताल

Answer:- (C)

39. निम्न में कौन-सा शब्द तथा उसका विपरीतार्थक शब्द असंगत है?

(A) पाप-पुण्य 

(B) सजीव-निर्जीव

(C) निर्मल-स्वच्छ

(D) विरह-मिलन

Answer:- (A)

40. निम्नलिखित में कौन असंगत है? 

(A) आचार-विचार नीज

(B) अगम-सुगम 

(C) आकर्षण-विकर्षण

(D) अन्धकार-प्रकाश

Answer:- (A)

41. इनमें से कौन सही सुमेलित नहीं है? 

(A) आघात-प्रतिघात

(B) श्रोता-गायक

(C) रचना-ध्वंस 

(D) जड़-चेतन

Answer:- (B)

42. इनमें से किस शब्द का सही विपरीतार्थक शब्द ‘प्रत्यूष’ है? 

(A) प्रदोष

(B) प्रत्यय

(C) उत्कृष्ट

(D) प्रतिघात

Answer:- (A)

43. “सामिष’ का विपरीत शब्द क्या है? 

(A) विस्तीर्ण

(B) अल्प

(C) निरामिष

(D) निर्लिप्त

Answer:- (C)

44. चिरन्तन का विपरीत शब्द क्या है? 

(A) निष्कर्ष

(B) नश्वर

(C) निरपेक्ष

(D) निष्कपट

Answer:- (B)

45. ‘अकाल’ शब्द का सही अर्थ क्या है? 

(A) दुर्भिक्ष 

(B) अनुपयुक्त समय

(C) (A) व (B) दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer:- (C)

46. ‘आभास’ शब्द का सही अर्थ क्या है? 

(A) निवास

(B) झलक

(C) चित्र

(D) उत्पन्न

Answer:- (B)

47. ‘चीर’ शब्द का सही अर्थ क्या है?

(A) वस्त्र

(B) पुराना

(C) वृक्ष

(D) काटना

Answer:- (A)

48. “मनोज’ निम्नलिखित में किसका पर्यायवाची शब्द है? 

(A) विष्णु

(B) ब्रह्मा

(C) महादेव

(D) कामदेव

Answer:- (D)

49. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची है? 

(A) महेश

(B) प्रजापति

(C) पुरन्दर

(D) गजानन

Answer:- (C)

50. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची है?

(A) इन्दिरा

(B) इन्द्राणी

(C) महाश्वेता

(D) भव्या

Answer:- (C)

51. जयशंकर प्रसाद के कथा-संग्रह का नाम बतावें-

(A) छाया

(B) प्रतिध्वनि

(C) इंद्रजाल

(D) ये सभी

Answer:- (D)

52. कवयित्री सुभद्राकुमारी चौहान की कृतियों के नाम लिखें-

(A) ‘सुकुल’ 

(B) ‘त्रिधारा’

(C) बिखरे मोती, सभा के खेल

(D) उपर्युक्त सभी

Answer:- (D)

53. कवि शमशेर बहादुर सिंह के माता-पिता का नाम बताएँ.

(A) प्रगति देवी एवं तरीक सिंह

(B) प्रेमदेई एवं तरीक सिंह 

(C) प्रभुदेई एवं तारीफ सिंह

(D) समदेई एवं तरीक सिंह

Answer:- (C)

54. किस कविता की पंक्तियाँ हैं- “कि हर वो आदमी/जो मेहनतकश/ लोहा है/हर वो औरत/दबी सताई/बोझ उठानेवाली, लाहो’।

(A) ‘अधिनायक’ 

(B) ‘प्यारे नन्हें बेटे को’

(C) ‘पुत्र-वियोग’ 

(D) ‘कवित्त’

Answer:- (B)

55. ज्ञानेन्द्रपति की पुस्तकें कौन-कौन हैं? 

(A) निम्न सभी

(B) एकचक्रा नगरी (काव्य नाटक) 

(C) पढ़ते-गढ़ते (कथेतर गद्य) “

(D) संशयात्मा (कविता)

Answer:- (A)

56. ‘आखिरी चट्टान तक’ नामक यात्रा-वृतान्त किसने लिखा है? 

(A) मोहन राकेश

(B) ऊषा किरण खान 

(C) राम कुमार वर्मा

(D) रामेश्वर सिंह ‘कश्यप’

Answer:- (A)

57. ‘दूसरी परम्परा की खोज’ पुस्तक किसने लिखी है? 

(A) अरुण कमल 

(B) रामधारी सिंह दिनकर 

(C) नामवर सिंह 

(D) कर्मेन्दु शिशिर

Answer:- (C)

58. ओमप्रकाश वाल्मीकि के कहानी-संग्रह का नाम बताएँ। 

(A) जूठन (आत्मकथा)

(B) सलाम

(C) घुसपैठिए 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer:- (D)

59. उदय प्रकाश का जन्म-स्थान कहाँ है? 

(A) सीताकुंज, सहरसा

(B) सीता निवास, वाराणसी

(C) सीतामढ़ी, बिहार 

(D) सीतापुर, अनूपपुर, मध्य प्रदेश

Answer:- (D)

60. जे० कृष्णमूर्ति क्या थे? 

(A) राज्य शिक्षक

(B) देश शिक्षक

(C) विश्व शिक्षक

(D) गाँव शिक्षक

Answer:- (C)

Class 12th Hindi 100 Marks All Chapter Most VVI Question Hindi 100 Marks Model Paper Question with Answer, Class 12th Physics Objective Questions in Hindi, Hindi 100 Marks 12th Objective answer, Hindi 100 Marks Objective Questions for 12th pdf, 12th Hindi 100 Marks Objective Question test, Hindi 100 Marks 12th Objective, 12th Hindi 100 Marks All Chapter Official Model Set Paper Question, BSEB Hindi 100 Marks Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, 12th Board Exam Hindi 100 Marks Most VVI Objective Model Set Paper हिंदी का महत्वपूर्ण प्रशन 


Hindi 100 Marks ka Objective Model Set Question, 12th Board Hindi 100 Marks Objective Model Set Questions and answers pdf, 12th Hindi 100 Marks objective questions and answers in Hindi, Hindi 100 Marks objective questions for 12th Bihar board, 12th Hindi 100 Marks objective questions and answers in Hindi pdf, Hindi 100 Marks12th Objective pdf, 12th Exam Hindi 100 Marks Model Set Paper इन्टर परीक्षा हिंदी का मॉडल पेपर, Class 12th Exam Hindi Most VVI Objective Model Set Question, Class 12th Hindi Most VVI Model Set Question कक्षा 12 हिन्दी का महत्वपूर्ण मॉडल प्रशन पत्र


10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Class 12th Exam Hindi 100 Marks Objective & Subjective Model Set Paper Question, 12th  Hindi 100 Marks 12th Objective, Hindi 100 Marks Important Model Set Questions Class 12 State Board, 12th Hindi 100 Marks MCQ with Answers, 12th ka Hindi 100 Marks Objective, 12 class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 12 Hindi Objective Question, Hindi 100 Marks objective book in Hindi pdf, 12th Exam Hindi Objective VVI Model Set Question Inter हिंदी का महत्वपूर्ण मॉडल सेट प्रशन

Class 12th Hindi 100 Marks Objective Questions in Hindi, Hindi 100 Marks 12th Objective Answer, Hindi 100 Marks Objective Questions for 12th pdf, 12th Hindi 100 Marks Objective Question test, Hindi 100 Marks 12th objective optics, 12th Hindi 100 Marks Official Model Set Paper Question, BSEB Hindi 100 Marks Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, Class 12th Hindi Most VVI Objective Model Set Question on New Pattern कक्षा 12 हिन्दी का महत्वपूर्ण प्रशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *