Uncategorized

Class 12th Chemistry vvi Objective MCQ Question जैव-अणु Biomolecule

Class 12th Chemistry VVI Objective MCQ Question जैव-अणु Biomolecule


जैव-अणु (Biomolecule)


1. RNA तथा DNA काइरल अणु है, इसकी काइरलता का कारण है: 

(A) D-sugar अवयव

(B) काइरल फॉस्फेट इस्टर इकाई 

(C) काइरल भस्म इकाई

(D) L-sugar अवयव

Ans.-(A)


2. निम्न में कौन स्वायक पीड़ाहारी है? 

(A) ऐस्पिरिन 

(B) मॉर्फीन

(C) पैरासिटामोल

(D) उपरोक्त सभी

Ans.-(B)


3. इनमें से किस की कमी के कारण रतौंधी होता है? 

(A) विटामिन B12

(B) विटामिन A 

(C) विटामिन C

(D) विटामिन E

Ans.-(B)


4. क्लोरोमिन – T है 

(A) ऐंटिमैलेरियल

(B) ऐनालजेसिक 

(C) उपशामक

(D) ऐंटिसेप्टिक

Ans.-(A)


5. निनिलिखत में कौन सर्वाधिक मीठी शर्करा है? 

(A) सुक्रोस

(B) फ्रक्टोस

(C) माल्टोस

(D) लैक्टोस

Ans.-(B)


6. निम्नलिखित में कौन वसा में विलेय विटामिन है? 

(A) विटामिन B12

(B) विटामिन B6

(C) विटामिन C

(D) विटामिन K 

Ans.-(D)


7. फिनॉल निम्न में किसके निर्माण में प्रयुक्त होता है? 

(A) बेकेलाइट 

(B) पॉलिस्टाइरीन

(C) नायलॉन 

(D) PVC 

Ans.-(A)


8. प्रोटीन एक बहुलक है

(A) ग्लूकोज 

(B) टरथैलिक अम्ल

(C) एमीनों अम्ल

(D) ग्लाकॉल 

Ans.-(C)


9. वह विटामिन जो जल में विलेय नहीं है 

(A) विटामिन D

(B) विटामिन C 

(C) विटामिन B

(D) विटामिन B2

Ans.-(A)


10. स्टार्च का जल-अपघटन करने पर हम अंत में प्राप्त करते हैं 

(A) ग्लूकोज

(B) फ्रुक्टोज

(C) दोनों

(D) सूक्रोज

Ans.-(A)


11. स्टार्च की मोनोमेरिक इकाई है 

(A) ग्लूकोज 

(B) फ्रुक्टोज

(C) ग्लूकोज व फ्रूक्टोज

(D) मेन्नोज 

Ans.-(A)


12. सबसे सामान्य डाइसैकराइड्स का अणुसूत्र है 

(A) C12H22O11

(B) C4H18O9

(C) C10H20O11

(D) C18H32O11

Ans.-(A)


13. कौन कार्बोहाइड्रट्स वनस्पति कोशिका का आवश्यक घटक है?

(A) स्टार्च

(B) सेलूलोज

(C) सुक्रोज

(D) विटामिन

Ans.-(B)


14. रक्त में ग्लूकोज निर्धारित किया जा सकता है 

(A) बेनिडिक्ट का विलयन

(B) टॉलन अभिक्रिया के साथ 

(C) ब्रोमीन जल

(D) क्षारीय आयोडीन विलयन

Ans.-(A)


15. निम्न में से कौन शर्करा डाइसैकराइडस नहीं है? 

(A) लैक्टोज

(B) गैलेक्टॉज

(C) सुक्रोज

(D) माल्टोज

Ans.-(B)


16. माल्टोज का ग्लूकोज में परिवर्तन किस एन्जाइम द्वारा होता है?

(A) जाइमेज

(B) लेक्टेज

(C) माल्टेज

(D) डायस्टेज

Ans.-(C)


17. एंजाइम की उपस्थिति में प्रोटीन का जल-अपघटन करने पर उत्पप्न होता है।

(A) हाइड्रॉक्सी अम्ल

(B) डाइ कार्बोक्सिलिक अम्ल 

(C) एमीनो अम्ल

(D) एरोमेटिक अम्ल

Ans.-(C)


18. जब मनुष्य के बाल को सोडा लाइम के साथ तेज गर्म करते हैं अमोनिया की गंध मिलती है, इस निरीक्षण से निम्न परिणाम निकाले जा सकते हैं

(A) मनुष्य के बाल में अमोनिया उपस्थित है

(B) बालों में अमोनियम लवण उपस्थित है

(C) बाल एमीनों अम्ल से बने होते हैं

(D) उपरोक्त में कोई नहीं  

Ans.-(C)


19. पेप्टाइड जल-अपघटन पर देता है 

(A) एमीनो अम्ल

(B) रेटिनोल

(C) अमोनिया 

(D) अल्कोहल

Ans.-(A)


20. निम्न में से कौन-सा डाइसैकराइड है? 

(A) लैक्टोज

(B) स्टार्च

(C) सेलुलोज

(D) फ्रूक्टोज

Ans.-(A)


Class 12th Chemistry VVI Objective MCQ Question जैव-अणु (Biomolecule)


12TH BOARD SCIENCE STREAM
 PHYSICS  CLICK HERE
 CHEMISTRY CLICK HERE
 MATHEMATICS  CLICK HERE
 BIOLOGY CLICK HERE
 50 MARKS HINDI CLICK HERE
 50 MARKS ENGLISH CLICK HERE
 100 MARKS HINDI CLICK HERE
 100 MARKS ENGLISH CLICK HERE

IMPORTANT LINKS – 

 CLASS 10TH CLICK HERE
 CLASS 12TH CLICK HERE
 12TH MODEL SET CLICK HERE
 10TH MODEL SET CLICK HERE

Class 12th Chemistry VVI Objective MCQ Question जैव-अणु (Biomolecule)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *