12th Biology Model Set Question

BSEB 12th Exam Biology VVI Model Set Paper on Latest Pattern जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर


12th Exam Biology Model Set Paper इंटर परीक्षा जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन


Class 12th Biology All Chapter Most VVI Question Biology Model Paper Question with Answer, Class 12th Biology Objective Questions in Hindi, Biology 12th Objective answer, Biology Objective Questions for 12th pdf, 12th Biology Objective Question test, Biology 12th Objective optics, 12th Physics All Chapter Official Model Set Paper Question, BSEB Biology Class 12 VVI Objective


>> Class 12th Board Biology Model Set Paper Question on Latest Pattern


BIOLOGY MODEL SET QUESTION – 4


1. गर्भाशय किससे सम्बन्धित है ?

(a) नर जननतंत्र से

(b) मादा/स्त्री जननतंत्र से

(c) पादप जननतंत्र से

(d) इन सभी से

Answer:- (B)

2. शुक्राणु जनन की प्रक्रिया में शुक्राणु की उत्पत्ति कहाँ से होती है ?

(a) शुक्रजनक नलिका

(b) शुक्राणु सहायक नलिका 

(c) रक्त वाहिनियों

(d) (a) (b) दोनों

Answer:- (A)

3. मालाडी. क्या है

(a) बुखार की दवा

(b) गर्भ निरोधक गोलियाँ 

(c) जॉन्डीस की दवा

(d) विटामिन की गोलियाँ

Answer:- (B)

4. ओपेरिन तथा हालडेन ने किस विकास सिद्धांत को दिया था

(a) प्राकृतिक वरण

(b) स्वतः जनन सिद्धांत

(c) रासायनिक विकास का सिद्धांत 

(d) अंगों का उपयोग एवं अनुपयोग

Answer:- (C)

5. मिलर प्रयोगशाला में क्या बनाए थे

(a) मिथेन 

(b) अमीनो एसिड

(c) हाइड्रोजन 

(d) अमोनिया

Answer:- (B)

6. भ्रूणपोष में कितने क्रोमोजोम होते हैं

(a)

(b) 2n 

(c) 3n

(d) (a) एवं (c) दोनों

Answer:- (C)

7. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं

(a) आकर्षक 

(b) छोटे

(c) रंगहीन

(d) (b) एवं (c) दोनों

Answer:- (D)

8. विडल जाँच से किसका पता चलता है ?

(a) एड्स 

(b) मलेरिया

(c) तपेदिक 

(d) टायफाइड

Answer:- (D)

9. कान्हा राष्ट्रीय अभ्यारण्य मशहूर है

(a) पक्षियों के लिए

(b) घड़ियाल / मगर के लिए 

(c) गैन्डा के लिए

 (d) बाघ के लिए

Answer:- (D)

10. प्रतिकोडोन पाए जाते हैं 

(a) mRNA में

(b) FRNA में

(c) tRNA में 

(d) इनमें से भी

Answer:- (C)

 11. ग्रीन मफलरप्रदूषण किससे संबंधित है

(a) मिट्टी 

(b) हवा

 (c) ध्वनि 

(d) जल 

Answer:- (C)

12. मानव जीनोम परियोजना की खोज किसने की

(a) फ्रांसिस कॉलिनस एवं रॉडरिक

(b) वाट्सन एवं क्रिक 

(c) बीडल एवं टैटम

(d) पॉल बर्ग एवं वोलमैन

Answer:- (A)

13. भ्रूणपोष की उत्पत्ति किससे होती है

(a) पराग नलिका से

(b) लघु बीजाणु से 

(c) लघु बीजाणुघानी से

(d) गुरु बीजाणु से

Answer:- (D)

14. बच्चों में मंगोलिज्म या डाउन सिंड्रोम होने के क्या कारण हैं

(a) नलीसोमी 

(b) जीन उत्परिवर्तन

(c) ट्राइसोमी

(d) मोनोसोमी

Answer:- (C)

15. इनमें से किस क्रिया से DDT की सांद्रता अगली पोषी स्तमें बढ़ती है ?

(a) जलप्रस्फुटन

(b) जैवआवर्धन

(c) सुपोषण 

(d) ओजोन प्रदूषण

Answer:- (B)

16. Btविष का प्रभाव किस कीटवर्ग पर होता है

(a) लेपिडोस्टेरान

(b) कोलियोस्टेरान

 (c) डायस्टेरान 

(d) उपरोक्त सभी पर

Answer:- (D)

17. द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फेनोटाइपिक) अनुपात होता है- 

(a) 3 :

(b) 1 : 2 : 1

(c) 9 :

(d) 9 : 3 : 3 : 1

Answer:- (D)

18. निम्न में से किसे कॉपरटी रोकता है

(a) निषेचन 

(b) आरोपण

(c) अण्डोत्सर्ग 

(d) वीर्यपतन

Answer:- (A)

19. इनमें से कौन बहुरूपता को दर्शाता है

(a) स्पाइरोगइरा 

(b) खजूर

(c) मधुमक्खी 

(d) पपीता

Answer:- (C)

20. ‘पारिस्थितिक तंत्रशब्द के उपयोग का श्रेय दिया जाता है 

(a) गार्डनर को 

(b) ओडम को

(c) टॉन्सली को

(d) वार्मिंग को

Answer:- (C)

21. प्रत्येक पादप कोशिका से पूर्ण पौधा बन सकता है- इस गुण को कहते हैं

(a) क्लोनिंग 

(b) सोमाक्लोनल

(c) टोटीपोटेन्सी 

(d) इनमें से भी

Answer:- (C)

22. विश्व में पाये जाने वाले हॉट स्पौट की संख्या इनमें से कौनसी है 

(a) 25 

(b) 9

 (c) 34 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (C)

23. इनमें से कौन प्रोटोजोआ जनित रोग है –

(a) हैजा 

(b) क्षय रो

(c) मलेरिया 

(d) एड्स

Answer:- (C)

24. ऊर्जा का पिरामिड होता है 

(a) सदैव उल्टा 

(b) सदैव सीधा

(c) उपरोक्त दोनों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer:- (B)

 25. इनमें से कौन विलुप्त हो गए हैं.

(a) डोडो 

(b) स्टीलर्स सी काड

 (c) थाइलेंसीन 

(d) इनमें से सभी 

Answer:- (D)

26. खच्चर की उत्पति में किनके मध्य संकरण होता है। 

(a) नर गधा तथा मादा घोड़ा

(b) नर घोड़ा तथा मादा गधा 

(c) सांढ़ तथा गधी

(d) कोई भी नहीं

Answer:- (B)

27. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?

(a) लैंगिक जनन 

(b) अलैंगिजनन

(c) (a) और (b) दोनों

 (d) आंतरिक निषेचन

Answer:- (B)

28. आनुवंशिकी के जनक हैं

(a) ह्यूगो डी व्रिज

(b) मोर्गन

(c) मेंडल 

(d) डार्विन

Answer:- (C)

29. भ्रूण कोष की उत्पत्ति किससे होती है ?

(a) पराग नलिका से

(b) लघु जीवाणु से 

(c) लघु बीजाणुधानी से

(d) गुरु बीजाणु से

Answer:- (D)

30. भ्रूण कोष में कितने क्रोमोजोम होते हैं ?

(a) n

(b) 2n

 (c) 3n 

(d) (a) एवं (c) दोनों

Answer:- (C)

31. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं 

(a) आकर्षक 

(b) छोटे

(c) रंगहीन 

(d) (b) एवं (c) दोनों

Answer:- (D)

32. क्रासिंग ओवर किस अवस्था में होता है

(a) लेप्टोटीन 

(b) सायटोकायनेसिस

(c) पैकीटीन 

(d) डायकायनेसिस

Answer:- (C)

33. जब किसी जीव में एक लक्षण के लिए दो से ज्यादा एलील जिम्मेदार हो तो इसे कहते हैं .

(a) सह प्रभाविता

(b) अपूर्ण प्रभाविता

(c) बहुविकल्पता 

(d) सहलग्नता

Answer:- (C)

34. वर्णांधता में रोगी पहचान नहीं कर पाता है 

(a) लाल तथा पीला रंग की

(b) लाल तथा नीले रंग की 

(c) लाल तथा हरे रंग की

(d) किसी भी रंग की

Answer:- (D)

35. प्रतिकोडोन पाए जाते हैं 

(a) mRNA में

(b) rRNA में

(c) tRNA में 

(d) इनमें से सभी

Answer:- (CC)

Class 12th Exam Biology All Chapter Objective & Subjective Question


Biology ka Objective Model Set Question, 12th Board Biology Objective Model Set Questions and answers pdf, 12th Biology objective questions and answers in Hindi, Biology Objective questions for 12th Bihar board, 12th Biology objective questions and answers in Hindi pdf, Biology 12th Objective pdf, 12th Exam Biology Model Set Paper इंटर परीक्षा जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर प्रशन 


10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Class 12th Exam Biology Objective & Subjective Model Set Paper Question, 12th  Biology 12th Objective, Physics Important Model Set Questions Class 12 State Board, 12th Biology MCQ with Answers, 12th ka Biology Objective, 12 class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 12 Hindi Objective Question, Biology Objective Book in Hindi pdf,

Class 12th Biology Objective Questions in Hindi, Biology 12th Objective answer, Biology Objective Questions for 12th pdf, 12th Biology Objective Question test, Biology 12th objective, 12th Physics Official Model Set Paper Question, BSEB Biology Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, BSEB 12th Exam Biology VVI Model Set Paper on Latest Pattern जीव विज्ञान मॉडल सेट पेपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *