12th Hindi 100 Marks Model Set

12th Board Exam Hindi 100 Marks Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 हिन्दी का महत्वपूर्ण प्रशन

⇒ 12th Exam Hindi 100 Marks Model Set Paper Question With Answer Hindi & English Both Language


Class 12th Hindi 100 Marks VVI Model Set- 9


1. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं? 

(A) बातचीत की शैली

(B) भाषण की शैली 

(C) संवाद की शैली

(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- (A)

2. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी कौन-सी है? 

(A) जूठन 

(B) रोज

(C) उसने कहा था 

(D) तिरिछ

Answer:- (C)

3. ‘संपूर्ण क्रांति’ का नारा किसने दिया था? 

(A) दिनकर 

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) मोरारजी देसाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (B)

4. ‘रोज’ कहानी की नायिका कौन हैं? 

(A) मालती 

(B) कलावती

(C) सुनीता 

(D) रागिनी

Answer:- (A)

5. भगत सिंह किसे घृणित तथा कायरतापूर्ण कार्य मानते हैं? 

(A) देश की सेवा 

(B) देश से भागना

(C) आत्महत्या

(D) नेतृत्व करना

Answer:- (C)

6. ‘तिरिछ’ कहानी किस शैली में लिखी गयी है? 

(A) फंतासी शैली

(B) पूर्वदीप्ति शैली 

(C) आत्मकथात्मक शैली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (C)

7. जे. कृष्णमूति की ‘शिक्षा’ कृति क्या है?

(A) संभाषण 

(B) निबंध

(C) संस्मरण 

(D) एकांकी

Answer:- (A)

8. “हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा की रचना है? 

(A) निबंध डायरी 

(B) डायरी

(C) लघु कथा 

(D) नाटक

Answer:- (B)

9. प्रगीत और समाज क्या है? 

(A) निबंध 

(B) आलोचना

(C) उपन्यास 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (A)

10. गाँधीजी चंपारण में किस सन् में आए थे? 

(A) सन् 1915 

(B) सन् 1917

(C) सन् 1918 

(D) सन् 1919

Answer:- (B)

11. इनमें से ‘प्रेम की पीर’ के कवि हैं? 

(A) जायसी 

(B) नाभादास

(C) सूरदास 

(D) कबीरदास

Answer:- (A)

12. सूरदास के काव्य में किस रस का प्रयोग हुआ है? 

(A) वात्सल्य 

(B) शृंगार

(C) रौद्र रूप

(D) भयानक रस

Answer:- (A)

13. तुलसीदास का महाकाव्य ‘रामचरितमानस किस भाषा में रचा गया?

(A) ब्रज 

(B) अवधी

(C) खड़ी बोली

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (B)

14. भूषण ने समुद्राग्नि से किसकी तुलना की है? 

(A) शिवाजी की 

(B) छत्रसाल की

(C) राम की 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (A)

15. मनुष्य का शरीर क्यों थक जाता है? 

(A) अधिक काम करने से

(B) मन की चंचलता से 

(C) अधिक निद्रा से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (B)

16. ‘पुत्र-वियोग’ किसकी रचना है? 

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) रघुवीर सहाय

(C) अज्ञेय 

(D) अशोक वाजपेयी

Answer:- (A)

17. मुक्तिबोध ने सितारा किसे कहा है? 

(A) जनता को 

(B) आकाश के तारे को है।

(C) नेता को 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (A)

18. अशोक वाजपेयी की कविता है 

(A) अधिनायक 

(B) हार-जीत

(C) गाँव का घर

(D) पुत्र-वियोग

Answer:- (B)

19. किस रचना के लिए ज्ञानेन्द्रपति को साहित्य अकादमी पुरस्कार (2006) प्रदान किया गया?

(A) पढ़ते-गढ़ते 

(B) कवि ने कहा

(C) भिनसार 

(D) संशयात्मा

Answer:- (D)

20. विनोद कुमार शुक्ल की कविता है . 

(A) प्यारे नन्हे बेटे को

(B) पुत्र-वियोग

(C) गाँव का घर 

(D) अधिनायक

Answer:- (A)

21. ‘अत्याचार’ का संधि-विच्छेद है 

(A) अति + चार

(B) अत्य + चार 

(C) अत्य + चर

(D) अति + आचार

Answer:- (D)

22. ‘स्वर्ग’ का संधि-विच्छेद है 

(A) सु + ग 

(B) स्व + र्ग

(C) स्वः + अर्ग 

(D) सु + अर्ग

Answer:- (D)

23. ‘यशोधरा’ का संधि-विच्छेद है 

(A) यशः + धरा

(B) यशो + धरा

(C) यशः + धोरा

(D) यशो + अधरा

Answer:- (A)

24. ‘इत्यादि’ का संधि-विच्छेद है 

(A) इत्य + आदि 

(B) इति + आदि

(C) इति + त्यादि

(D) इत + आदि

Answer:- (B)

25. ‘उपेक्षा’ का संधि-विच्छेद है 

(A) उपे + क्षा 

(B) उप + ईक्षा

(C) उपे + इक्षा 

(D) उप + क्षा

Answer:- (B)

26. ‘ऐनमौका’ में कौन-सा उपसर्ग है? 

(A) ऐ 

(B) ए

(C) ऐन 

(D) का

Answer:- (C)

27. ‘कुपात्र’ में कौन-सा उपसर्ग है? 

(A) की 

(B) कू

(C) कु 

(D) पात्र

Answer:- (C)

28. ‘टिकाऊ’ में कौन-सा प्रत्यय है?

(A) आऊ 

(B) ऊ

(C) उ 

(D) टि

Answer:- (A)

29. ‘लड़ाकू’ में कौन-सा प्रत्यय है? 

(A) कू 

(B) अकू

(C) ड़ाकू 

(D) आकू

Answer:- (D)

30. ‘गौरीशंकर’ में कौन-सा समास है? 

(A) द्विगु 

(B) तत्पुरुष

(C) कर्मधारय 

(D) द्वंद्व

Answer:- (D)

31. ‘पुरुषोत्तम’ में कौन-सा समास है? 

(A) अव्ययीभाव 

(B) तत्पुरुष

(C) कर्मधारय

(D) बहुव्रीहि

Answer:- (B)

32. ‘पीतांबर’ में कौन-सा समास है? 

(A) द्विगु 

(B) बहुव्रीहि

(C) कर्मधारय 

(D) द्वंद्व

Answer:- (B)

33. ‘परमात्मा’ में कौन-सा समास है? 

(A) अव्ययीभाव 

(B) तत्पुरुष

(C) कर्मधारय

(D) बहुव्रीहि

Answer:- (C)

34. ‘दशमुख’ में कौन-सा समास है? 

(A) द्विगु 

(B) बहुव्रीहि

(C) कर्मधारय 

(D) द्वंद्व

Answer:- (A)

35. ‘अनुशासन’ का विशेषण है। 

(A) अनुशासनकारी

(B) अनुशासनहीन

(C) अनुशासित 

(D) अनुशासनयोग्य

Answer:- (C)

36. ‘आदर’ का विशेषण है 

(A) आदरण 

(B) अनादर

(C) आदरणशील 

(D) आदरणीय

Answer:- (D)

37. ‘मूर्छा’ का विशेषण है –

(A) मूच्छा 

(B) मूच्छ

(C) बेहोश 

(D) मूर्च्छित

Answer:- (D)

38. ‘कोयल’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) पक्षी 

(B) पद्मा

(C) मधुर 

(D) पद्

Answer:- (B)

39. ‘गंगा’ का पर्यायवाची शब्द है। 

(A) नदी 

(B) पवित्र

(C) जल 

(D) भागीरथी

Answer:- (D)

40. “शिकस्त’ का विलोम है 

(A) फतह 

(B) हार

(C) पिछड़ना 

(D) कोई नहीं

Answer:- (A)

41. ‘विग्रह’ का विपरीत शब्द है _

(A) संधि 

(B) समास

(C) आग्रह 

(D) परिग्रह

Answer:- (A)

42. ‘कृतज्ञ’ का विलोम है

(A) कृतघ्न 

(B) कृतार्थ

(C) निन्दक 

(D) प्रत्युपकार

Answer:- (A)

43. ‘शुष्क’ का विलोम है 

(A) सूखा 

(B) पूरवा

(C) आर्द्र 

(D) कोई नहीं

Answer:- (C)

44. ‘गणतंत्र’ का विलोम है? 

(A) राजतंत्र 

(B) परतंत्र

(C) स्वतंत्र 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- (A)

45. मृग जैसे नेत्रों वाली कहलाता है 

(A) मृगनयनी 

(B) मृगनयन

(C) नयनाभिराम नयन

(D) कमलनयन

Answer:- (A)

46. सीमित व्यय करने वाला कहलाता है 

(A) व्ययशील 

(B) मितव्ययी

(C) अनव्ययी 

(D) कम व्ययी

Answer:- (B)

47. ‘कच्चा चिट्ठा खोलना’ मुहावरे का अर्थ है 

(A) चिट्ठी फाड़ना

(B) भंडाफोड़ करना 

(C) लिफाफा खोलना

(D) लिफाफेबाजी करना

Answer:- (B)

48. ‘कान देना’ मुहावरे का अर्थ है 

(A) सावधान होना

(B) प्रतीक्षा करना

(C) ध्यान देना 

(D) बहकाना

Answer:- (C)

49. ‘घड़ों पानी पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है 

(A) घड़ा चूता है।

(B) घड़ा फूट गया। 

(C) घड़ा में पानी भरा है।

(D) अत्यंत लज्जित होना।

Answer:- (D)

50. ‘दाल न गलना’ मुहावरे का अर्थ है 

(A) अगले चुनाव में तेज की दाल गलने वाली नहीं है।

(B) मसूर की दाल जल्दी गलती है।

(C) रहर की दाल देर से गलती है।

(D) चने की दाल गलने में विलम्ब होता है।

Answer:- (A)

Class 12th Hindi 100 Marks All Chapter Most VVI Question Hindi 100 Marks Model Paper Question with Answer, Class 12th Physics Objective Questions in Hindi, Hindi 100 Marks 12th Objective answer, Hindi 100 Marks Objective Questions for 12th pdf, 12th Hindi 100 Marks Objective Question test, Hindi 100 Marks 12th Objective, 12th Hindi 100 Marks All Chapter Official Model Set Paper Question, BSEB Hindi 100 Marks Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, 12th Board Exam Hindi 100 Marks Most VVI Objective Model Set Paper हिंदी का महत्वपूर्ण प्रशन 


Hindi 100 Marks ka Objective Model Set Question, 12th Board Hindi 100 Marks Objective Model Set Questions and answers pdf, 12th Hindi 100 Marks objective questions and answers in Hindi, Hindi 100 Marks objective questions for 12th Bihar board, 12th Hindi 100 Marks objective questions and answers in Hindi pdf, Hindi 100 Marks12th Objective pdf, 12th Exam Hindi 100 Marks Model Set Paper इन्टर परीक्षा हिंदी का मॉडल पेपर, Class 12th Exam Hindi Most VVI Objective Model Set Question, Class 12th Hindi Most VVI Model Set Question कक्षा 12 हिन्दी का महत्वपूर्ण मॉडल प्रशन पत्र


10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK
12TH BOARD SCIENCE STREAM
Physics  CLICK
Chemistry  CLICK
Biology  CLICK
Mathematics  CLICK
Hindi 100  CLICK
English 100  CLICK
Hindi 50  CLICK
English 50  CLICK

Class 12th Exam Hindi 100 Marks Objective & Subjective Model Set Paper Question, 12th  Hindi 100 Marks 12th Objective, Hindi 100 Marks Important Model Set Questions Class 12 State Board, 12th Hindi 100 Marks MCQ with Answers, 12th ka Hindi 100 Marks Objective, 12 class All Subject Model Set Objective Question Answer, Class 12 Hindi Objective Question, Hindi 100 Marks objective book in Hindi pdf, 12th Exam Hindi Objective VVI Model Set Question Inter हिंदी का महत्वपूर्ण मॉडल सेट प्रशन

Class 12th Hindi 100 Marks Objective Questions in Hindi, Hindi 100 Marks 12th Objective Answer, Hindi 100 Marks Objective Questions for 12th pdf, 12th Hindi 100 Marks Objective Question test, Hindi 100 Marks 12th objective optics, 12th Hindi 100 Marks Official Model Set Paper Question, BSEB Hindi 100 Marks Class 12 VVI Objective, Class 10th Objective Type Question With answer, 12th Board Exam Hindi 100 Marks Most VVI Objective Model Set Question कक्षा 12 हिन्दी का महत्वपूर्ण प्रशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *